Posts

Showing posts with the label महंगाई

विपक्षी एकता:सपना या यथार्थ

विपक्षी एकता अर्थाथ विपक्ष की सारी पार्टियों का किसी एक पार्टी के विरोध में एकजुटता जो वास्तविकता में एक सपना बनकर ही रह गयी है। विपक्ष हमारे लोकतंत्र का एक ऐसा स्तंभ है जिसका मजबूत होना हमारे देश को मजबूत बनाता है पर जब यही विपक्ष खोखला हो तो देश तानाशाही की तरफ बढ़ने लगता है जो किसी भी मजबूत गणतंत्र के लिए शर्मनाक बात है।आज हमारे देश के विपक्ष में एकजुटता, कार्यशीलता, मार्गदर्शक और उद्देश्य की कमी‌ है। हमारा विपक्ष आज महंगाई, भ्रष्टाचारी, और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों पर एक राय रखने में असमर्थ है।          अंग्रेज़ी में एक कहावत है "THERE IS A BIG DIFFERENCE BETWEEN RAISING YOUR VOICE AND MAKING A NOISE"          आज हमारा विपक्ष ने न‌ तो अपनी आवाज ही उठा पा रहा है और न ही शोर मचा पा रहा है। वर्तमान की परिस्थितियों के मद्देनजर विपक्षी एकता सपने से यथार्थ तभी बन सकती है जब विपक्ष के पास एक ऐसा नेता हो‌ जो सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर सके और ऐसे मुद्दों को उठा सके जो शोर बनकर लोगों के कानों तक पहुंच सके। ये मुद्दे प्रधानमंत्री को नह...

Popular posts from this blog

Introduction

Equality in true sense